फिरोज़ाबाद: गांव रुपवासपुर में पिता द्वारा मां की पिटाई से क्षुब्ध होकर बेटी ने लगाई फांसी
फ़िरोज़ाबाद के थाना मटसेना क्षेत्र गांव रुपवासपुर इलाके मे नितिना नामक युवती ने फांसी लगाकर आत्म हत्या का प्रयास किया है। आस पड़ोसियों की मदत से युवती को अस्पताल मे भर्ती कराया गया है। बताया जाता है पिता उसकी माँ को हर रोज मारपीट करता है। जिसको लेकर आज फिर मारपीट की थी। विरोध करने पर पिता नहीं माना तो युवती ने फांसी लगा ली। युवती अस्पताल मे इलाज जारी है।