दुर्ग: इयरफोन लगाकर गाना सुन रहा था, ट्रेन से कटा युवक, दुर्ग में रेल्वे ट्रैक पर मिला चार्जर, टिफिन और चप्पल
Durg, Durg | Oct 16, 2025 इयरफोन लगाकर गाना सुन रहा था, ट्रेन से कटा, मौतः दुर्ग में रेल्वे ट्रैक पर मिला चार्जर-टिफिन-चप्पल; शव 50 मीटर तक घसीटाया युवक,दरअसल गुरुवार सुबह 10:30 बजे मिली जानकारी के अनुसार दुर्ग जिले में ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। घटना गुरुवार सुबह 7:45 बजे की है। बताया जा रहा है युवक विष्णु यादव रेलवे ट्रैक पार करते समय मोबाइल पर गाना सुन रहा था।