मांट: नोहझील पुलिस ने करीब ₹5 करोड़ की हेरोइन के साथ पकड़े गए आरोपियों का किया चालान
Mat, Mathura | Oct 9, 2025 थाना नोहझील पुलिस व एएनटीएफ टीम ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए थाना क्षेत्र में मोरकी इंटर कॉलेज के मैदान के समीप से आठ अक्टूबर की देर रात दो लोगों को एक किलो 45 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है।सीओ आशीष शर्मा ने बताया कि पकड़े गए युवक वकार उर्फ नईम अहमद निवासी गुरुग्राम व फैजान निवासी सीलमपुर नई दिल्ली का चालान कर कोर्ट में भेजा गया है