काराकाट: काराकाट प्रखंड में स्वीप कार्यक्रम का आयोजन, छात्राओं ने मतदाता जागरूकता के लिए निकाली साइकिल रैली
Karakat, Rohtas | Sep 20, 2025 काराकाट प्रखंड में बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को लेकर स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत आज शनिवार को 12 बजे मतदाता जागरूकता साइकिल रैली का आयोजन किया गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी राहुल कुमार सिंह के नेतृत्व में यह रैली प्रखंड मुख्यालय से जमुआ तक निकाली गई। रैली में प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी राजकुमार और प्रोजेक्ट बालिका विद्यालय की छात्राएं शामिल हुईं।