केरसई: केरसई के सीकरीबेवरा गांव में स्वर्गीय दिलीप कुमार प्रधान स्मृति पर हॉकी टूर्नामेंट, पूर्व मंत्री हुए शामिल
केरसई के सीकरीबेवरा गांव में स्वर्गीय दिलीप कुमार प्रधान की स्मृति में तीसरे वर्ष सोमवार को 3:00 बजे हॉकी टूर्नामेंट का आयोजन हुआ ।जहां पर पूर्व समाज कल्याण मंत्री विमला प्रधान शामिल हुई जहां पर उन्होंने कहा कि समाज को इस तरह का आयोजन करने से खेल को बल मिलता है। उन्होंने दिलीप कुमार प्रधान की जीवनी पर भी प्रकाश डालकर सीख लेने की बात कही।