रुद्रपुर: गौरी बाजार चीनी मिल पर किसानों और मजदूरों का करोड़ों का बकाया, मजदूर अब सड़कों से सदन तक लड़ाई लड़ेंगे
देवरिया के गौरी बाजार चीनी मिल प्रांगण में सोमवार को दोपहर एक बजे से मजदूरों और किसानों की बड़ी बैठक हुई।मजदूर नेता ऋषिकेश यादव ने प्रशासन और उद्योगपतियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा — 1995-96 में बंद हुई फैक्ट्री की मशीनें उठवा ली गईं, पर मजदूरों को न ले-ऑफ मिला, न पे-ऑफ।उन्होंने कहा, हाईकोर्ट और प्रमुख सचिव के आदेश के बावजूद मजदूरों को न्याय नहीं मिला,..