सोजत: सोजत के पाचूंडा कला में जल जीवन मिशन के तहत बन रही घटिया टंकी का कार्य विधायक शोभा चौहान की शिकायत के बाद रुकवाया गया
Sojat, Pali | Sep 26, 2025 जलदाय विभाग द्वारा जल जीवन मिशन के तहत सोजत रोड के पाचूंडा कला में टंकी का निर्माण कार्य करवाया जा रहा था । ग्रामीणों की ओर से विधायक शोभा चौहान को जानकारी दी गई कि ठेकेदार की ओर से यहां घटिया स्तर की सामग्री का उपयोग कर टंकी का निर्माण कार्य करवाया जा रहा है । विधायक के निर्देश पर विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे तथा लोगों की शिकायत पर काम को रुकवा दिया ।