धार: धामनोद क्षेत्र की कारम नदी में बड़े पैमाने पर अवैध रेत खनन जारी, अधिकारियों ने कहा- करेंगे कार्रवाई
धार जिले के धामनोद थाना क्षेत्र स्थित कारम नदी में बड़े पैमाने पर अवैध रेत खनन किया जा रहा है। रेत माफिया जेसीबी मशीनों का उपयोग कर दिन-रात नदी से रेत निकाल रहे हैं, जिससे नदी को गंभीर क्षति पहुंच रही है। यह अवैध खनन जेसीबी मशीनों की मदद से नदी के किनारों से किया जा रहा है। अवैध खनन के कारण नदी का तल गहरा हो रहा है।