राजापाकर: राजापाकर उत्तरी पंचायत के वार्ड 16 के लोगों ने विधानसभा चुनाव में वोट का बहिष्कार किया
रविवार को शाम 4:00 राजापाकर उत्तरी पंचायत के चकराजु गांव स्थित सामुदायिक भवन के परिसर में पंचायत के वार्ड नंबर 16 के दर्जनों महिला पुरुष लोगों ने और रोड नहीं तो वोट नहीं कारण नारा लगाते हुए वोट का बहिष्कार किया। तथा शासन प्रशासन से सड़क की मांग की। बता दे कि पिछले 60 वर्षों से इस वार्ड में सड़क की समस्या बनी हुई है।