पटियाली: गंजडुंडवारा कोतवाली क्षेत्र में सिंचाई विभाग के कर्मी की जेब कतरों ने काटी जेब, ₹1 लाख 40 हजार की नगदी पार
गंजडुंडवारा कोतवाली पुलिस को तहरीर देते हुए राधेश्याम पुत्र तोताराम निवासी ग्राम महमूदपुर ने बताया कि वह सिंचाई विभाग में सींच पर्यवेक्षक है। स्टेट बैंक से वह ₹140000 रुपए वेतन लेकर आ रहा था। कादरगंज तिराहा पर एक बाइक सवार उसे पता पूछने के लिए रुका और उसे भी अपने साथ लिफ्ट दे दी। रास्ते में बाइक सवार का एक और साथी मिला।