फतुहा: मोमिन्दपुर के पास फोरलेन पर बस ने बाइक सवार पिता-पुत्र को मारी टक्कर, पिता की मौत
Fatwah, Patna | Sep 16, 2025 फतुहा फोरलेन पर मोमिन्दपुर गांव के सामने एक बस ने बाइक सवार पिता पुत्र को रौंद दिया है। मौके पर पिता की मौत हो गई है जबकि पुत्र मामूली रूप से घायल हो गया है। मृतक की पहचान नालंदा जिले के तेलमर गांव निवासी 35 वर्षीय भीम पासवान के रूप में हुई है। घायल मृतक का 6 वर्षीय पुत्र गोलू कुमार है। गोलू कुमार अपने पिता के साथ नानी घर धनरूआ थाना के वीर ओरियारा जा रहा था।