हमीरपुर: ताल के तालाब में मिली मरी हुई मछलियां, मत्स्य पालन विभाग ने किया मौके का निरीक्षण, अत्यधिक चारा डालना मानी जा रही वजह
ग्राम पंचायत साहनवीं के तहत आने वाले ताल क्षेत्र के तालाब में मरी हुई मछलियां मिली है। सूचना मिलने के बाद मत्स्य पालन विभाग की टीम ने मौके का निरीक्षण किया तथा मछलियों को तालाब से बाहर निकला गया। मछलियों के मारने का कारण अत्याधिक चारा डालना माना जा रहा है। पहले भी यहां पर मरी हुई मछलियां मिल चुकी है तथा विभाग ने पानी के सैंपल भरे थे ।