गुमला: बाल सुधार गृह सिलम से दो बाल कैदी फरार, हड़कंप मचा
Gumla, Gumla | Sep 18, 2025 सिलम स्थित बाल सुधार गृह से बुधवार की देर रात एक बड़ी लापरवाही सामने आई है। यहां से दो बच्चे दीवार को फांदकर फरार हो गए। बताया जा रहा है कि दोनों ने अपने फरारी की योजना पहले से बना रखी थी और मौके का फायदा उठाते हुए रात के अंधेरे में सुधार गृह की ऊंची दीवार को पार कर दिया। बेडसीट को एक दूसरे बेडशीट से बांधकर उसके सहारे से दोनों नाबालिक फरार हो गए।