मामला भिंड जिले के गोरमी तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत अक्लोनी का है, जहां द्वेष वस गरीब परिवारों के बीपीएल सूची से नाम काट दिए गए साथ ही उनकी वृद्धा पेंशन भी बंद कर दी गई, ऐसा आप ग्रामीणों ने मीडिया के सामने गांव के सचिव रामपाल सिंह पर लगाया है, उन्होंने कहा कि अब पेंशन चालू करने के नाम पर दो से 3हजार मांगे जाते हैं, आज दोपहर 2 बजे लगाई गुहार