बैकुंठपुर: बैकुंठपुर सिटी कोतवाली में सूने घर से बर्तन व नकद चोरी का मामला दर्ज
सूने घर से बर्तन व नकद ले गए चोर, मामला दर्ज बैकुंठपुर सूने घर का ताला तोड़कर चोर घर में रखा बर्तन समेत 7 हजार 500 रुपए नकद लेकर फरार हो गए। पड़ोसी के द्वारा सूचना देने पर प्रार्थी घर पहुंचा। इस दौरान उन्होंने देखा की घर का ताला टूटा हुआ था। मामले में बैकुंठपुर जूनापारा निवासी सोनू कुमार की शिकायत पर सिटी कोतवाली में मामला दर्ज l