दांतारामगढ़: अखेपुरा टोल बूथ के पास अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, एंबुलेंस जाम में फंसी
सीकर के अखेपुरा टोल प्लाजा के पास बुधवार शाम अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार एक महिला और पुरुष घायल हो गए। हादसे में बाइक सवार गोवटी निवासी मूलचंद पुत्र जग्गूराम और उसके साथ बाइक पर पीछे बैठी एक महिला घायल हो गई। सूचना पर हाईवे एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को पलसाना अस्पताल में भर्ती करवाया। एंबुलेंस पलसाना में काफी देर तक जाम में फंसी रही।