सीतामऊ: सरकसेदर में ज़मीन के लिए दो पक्षों में विवाद, पुलिस ने दो लोगों पर केस दर्ज किया
मंदसौर जिले के सीतामऊ थाना क्षेत्र के सरकसेदर में दो पक्षों में फरियादी चैन राम पिता नानुराम नायक के साथ आरोपिया मधु बाई पिता पप्पू नायक के खिलाफ केस दर्ज किया है एवं फरियादिया मधु बापिता पप्पू नायक की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी चैन राम पिता नानुराम नायक के खिलाफ केस किया है पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज,