विष्णुगढ़ प्रखंड मुख्यालय स्थित करोंज मोड़ के समीप अज्ञात चोरों ने घर के बाहर खड़ी एक चारपहिया गाड़ी को चुराने का प्रयास किया। हालांकि, वाहन मालिक की सतर्कता और समय रहते जग जाने के कारण चोर अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो सके और मौके से फरार हो गए। सीसीटीवी फुटेज में दो संदिग्ध युवक भागते हुए साफ नजर आ रहे हैं। चोरी की घटनाओं से लोगों, व्यवसायियों में भय है।