धर्मशाला: 22 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलने वाले शरदीय नवरात्र के लिए श्रीचामुंडा नंदिकेश्वर धाम में तैयारियां पूर्ण
रविवार 6 बजे मिली जानकारी के अनुसार 22 सितंबर से दो अक्तूबर तक चलने वाले शरदीय नवरात्र के लिए श्रीचामुंडा नंदिकेश्वर धाम में तैयारियां पूर्ण कर ली हैं। मंदिर अधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि नवरात्र के दौरान मंदिर में चलने वाले सत चंडी, रुद्राभिषेक देवी, भागवत रामायण पाठ, भगवत गीता, श्रीचामुंडा बीज मंत्र, गायत्री जाप, अन्य अनुष्ठान करवाए जाएंगे।