मावली: रख्यावल में विठोली जाने वाले रास्ते के पास आबादी में अजगर आने से मचा हड़कंप, वन विभाग ने किया रेस्क्यू
Mavli, Udaipur | Sep 16, 2025 उदयपुर जिले के मावली उपखंड क्षेत्र के रख्यावल गांव में विठोली जाने वाले रास्ते के पास आबादी में मंगलवार रात्रि 8 बजे अजगर आने से हड़कंप मच गया। इसके बाद वन विभाग की टीम ने अजगर का सुरक्षित रेस्क्यू किया। जानकारी के अनुसार विठौली जाने वाले रास्ते के पास अजगर को देखकर ग्रामीणों द्वारा तत्काल सरपंच को सूचित किया गया। ग्रामीणों की सूचना पर सरपंच पहुंचे।