माधौगढ़: गालमपुरा में चल रहा जमीनी विवाद, एसडीएम ने दी जानकारी, शिकायतकर्ता ने सोशल मीडिया का किया दुरुपयोग
माधौगढ़ तहसील क्षेत्र के गालमपुरा गांव में काफी समय पहले से जमीनी विवाद चल रहा है,जिसकी जानकारी दिन सोमवार समय 6 बजे एसडीएम राकेश कुमार सोनी ने दी है,बताया कि शिकायतकर्ता की पुत्री सोशल मीडिया का दुरुपयोग कर प्रशासन पर दबाव बनाकर जबरन विपक्षीगणों की जमीन पर कब्जा चाहती है,जबकि दोनों पक्ष अपनी अपनी जमीन पर काबिज है,जिसका जायजा आज लिया गया है।