धुरकी: बरहमनी टोला में 'विकास' की बाट जोह रहे आदिवासी, सड़क और पानी के लिए तरस रहे ग्रामीण #jansamasya
Dhurki, Garhwa | Oct 5, 2025 धुरकी प्रखंड अंतर्गत टाटीदीरी पंचायत का बरहमनी टोला मे रविवार 4 बजे आज भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। यहां रहने वाले आदिवासी समाज के लोगों को आजादी के दशकों बाद भी सड़क और पानी जैसी बुनियादी जरूरतों के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है।स्थानीय ग्रामीणों ने अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए बताया कि उनके टोले तक पहुंचने के लिए आज तक कोई पक्की सड़क नहीं बन पाई है। बारिश के