सरमेरा: सरमेरा में विधानसभा चुनाव को लेकर बहस हुई तेज
नालंदा जिला के सरमेरा में चुनावी प्रक्रिया नजदीक आते ही अटकलें का बाजार गर्म है। गांव की चौखंडियों से लेकर विभिन्न चौक चौराहा होटल एवं चाय की दुकानों पर राजनीतिक दलों की चर्चाओं लगातार देखने को मिल रही है।