मंडला में अखिल भारतीय बाघ आकलन (AITE) 2026 की तैयारियों को लेकर मध्य प्रदेश वन विभाग ने कान्हा टाइगर रिजर्व के खटिया इको सेंटर में आज सोमवार की शाम 4 बजे से तीन दिवसीय विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया है। प्रशिक्षण 3, 4 और 5 नवंबर तक चलेगा। इसमें कान्हा लैंडस्केप के वनमंडलों, परियोजना मंडलों और प्रादेशिक इकाइयों से चुने गए मास्टर ट्रेनर्स और समन्वय अधिका