नागौद: चित्रकूट मेले में श्रद्धालुओं ने जिला प्रशासन की व्यवस्था पर उठाए सवाल, वीडियो वायरल
Nagod, Satna | Oct 19, 2025 धार्मिक नगरी चित्रकूट धाम में लगे मेले की व्यवस्था में सतना जिला प्रशासन पूरी शिद्दत से जुटा हुआ है। लेकिन मेले के दौरान गंदगी के अंबार से परेशान श्रद्धालुओ ने प्रशानिक व्यवस्था पर रविवार की शाम खड़े किए सवाल। जो वीडियो रविवार को रात्रि 8 बजे के आसपास शोषल मीडिया में वायरल होते ही बना चर्चा का केंद्र व्यवस्था दुरूस्त करवाने श्रद्धालुओं ने की मांग।