इगलास: इगलास कोतवाली पुलिस ने चोरी हुए 60 बोरा धान 24 घंटे में बरामद किए, चार धान चोर गिरफ्तार कर भेजे जेल
Iglas, Aligarh | Nov 10, 2025 इगलास। कोतवाली के गांव गुरसैना से चोरी की घटना का खुलासा 24 घंटे में करते हुए पिकअप गाड़ी में लदे हुए चोरी गए धान के साठ बोरा बरामद करने के साथ ही चार लोगों को गिरफ्तार किया है। कोतवाल नरेन्द्र यादव ने बताया कि पूर्व प्रधान पूरन सिंह के खेत से तथा पड़ौसी हरेन्द्र सिंह के खेत में कटाई के उपरांत मड़ाई करके रखे गए धान की चोरी कर ली गई थी।