पूंगल: करनीसर भाटियान में पिता की हत्या के आरोप में पुत्री ने अपने ताऊ सहित 4 पर करवाया मुकदमा दर्ज
Poogal, Bikaner | Nov 22, 2025 पुगल थाना क्षेत्र के करनीसर भटियान में पिता की हत्या करने के आरोप में पुत्री ने अपने ताऊ और ताऊ के लड़के सहित चार जनों पर मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस ने बताया कि पूजा ने रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए बताया कि उसके ताऊ और ताऊ के बेटे सहित चार जनों ने मिलकर उसके पिता की हत्या कर दी। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।