आलोट: बोरखेड़ी में उधारी के पैसे मांगने पर युवक के साथ मारपीट
Alot, Ratlam | Nov 12, 2025 घर के सामने बोरखेड़ी में उधारी के पैसे मांगने की बात को लेकर विवाद करते हुए श्यामलाल पिता उमराव निवासी बोरखेडी द्वारा गाली गलौज करते हुए मारपीट की वही जान से मारने की धमकी भी दी, जिस पर अमरलाल पिता प्रहलाद निवासी बोरखेड़ी द्वारा आलोट थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई आलोट पुलिस द्वारा मंगलवार रात किया प्रकरण दर्ज।