चम्बा: धरवास नाला पुल की बहाली के लिए पंगवाल एकता मंच का प्रतिनिधिमंडल मिला बीआरओ के कैप्टन सुनील से
Chamba, Chamba | Sep 15, 2025 लंबे समय से अवरुद्ध धरवास नाला पुल की बहाली को लेक पंगवाल एकता मंच का एक प्रतिनिधिमण्डल बीआरओ के कैप्टन सुनील से मिला। ग्राउंड जीरो पर हुई इस मुलाकात के दौरान एक विस्तृत चर्चा हुई और यह बताया गया कि यदि मौसम सही रहा तो 20 तारीख तक इस पुल को वाहनों के लिए बहाल कर दिया जाएगा। इसकी जानकारी पंगवाल एकता मंच के अध्यक्ष त्रिलोक ठाकुर ने दी।