घुमारवीं: सड़क बदहाल, लोग परेशान, कांग्रेस सरकार के खिलाफ भाजपा ने धरना-प्रदर्शन का किया ऐलान: राजेंद्र गर्ग
घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र की छत धीनवाँ घटियाँ सड़क की दुर्दशा ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। सड़क की हालत इतनी खराब हो चुकी है कि यह सड़क कम और नाला ज्यादा नजर आती है। बरसात में हालात और बिगड़ जाते हैं। नाले का रूप धारण कर चुकी इस सड़क पर वाहन ले जाना तो दूर, पैदल चलना भी दूभर हो गया है। यह बात पूर्व मंत्री राजेंद्र गर्ग ने कही।