किशनगढ़: मार्बल सिटी के परासिया क्षेत्र में चोरों का आतंक, CCTV में कैद हुई वारदात, क्षेत्रवासियों की सूझबूझ से नाकाम हुई चोरी
मार्बल सिटी के परासिया क्षेत्र में चोरों का आतंक! CCTV में कैद हुई वारदात क्षेत्रवासियों की सूझबूझ से नाकाम हुई चोरी मंगलवार शाम 8:00बजे मिली जानकारी परासिया क्षेत्र में एक बार फिर चोरों की आहट सुनाई दी जिससे इलाके में हड़कंप मच गया।चोरों का एक समूह देर रात चोरी की नीयत से क्षेत्र में दाखिल हुआ।क्षेत्रवासियों की सजगता और जाग जाने के कारण चोर मौका पाकर भागे