बहराइच: सलारगंज इलाके में पोते ने दादी पर ईट से हमला कर हत्या की, दादी पान-मसाला बेचकर करती थी जीवन यापन
जिले के दरगाह थाना क्षेत्र अंतर्गत सलारगंज इलाके में घर के बाहर चारपाई पर बैठी बुजुर्ग महिला पर उसी के पोते ने ईंट से हमला कर दिया। जिससे वह घायल हो गई। जिसे अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शव मर्चरी में रखवा दिया है। वहीं पुलिस जाच में जुट गई है।