रतनपुर पुलिस ग्राम जाली में रामलल्ली मरकाम के घर रेड कार्यवाही किया। जहां महिला के घर के आंगन से 225 ली कच्ची महुआ शराब कीमती 45000 रु को जप्त किया गया। तथा करीबन 20- 25 नग पास से भरी डिब्बा एवं करीबन 120 प्लास्टिक के खाली पास डूबाने के लिए रखे डिब्बा को भी नष्ट किया गया। आरोपीया के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया