गांधी नगर: गणेश नगर में केनरा बैंक के ATM में तोड़फोड़, कार से पहुंचे 3 चोर लाखों की कैश चोरी करने में नाकाम
गणेश नगर इलाके में आज गुरुवार सुबह 4:50, एक कार से तीन बदमाश पहुंचे ATM में चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए। लेकिन काफी तोड़फोड़ के बाद भी वे ATM मशीन से कैश चोरी नहीं कर सके। इस मिलते ही PCR और तिलक नगर थाना से टीम मौके पर गई। लेकिन छानबीन के बाद पता चला, बदमाश चोरी करने में नाकाम हुए...