चान्दन: मधुमक्खी के हमले में दर्वेपट्टी गांव का एक व्यक्ति घायल
Chanan, Banka | Oct 10, 2025 दर्वेपट्टी गांव के बगल जंगल में शुक्रवार शाम करीब 5 बजे मधुमक्खी के हमले से दर्वेपट्टी गांव का चानसी ओझा घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए कटोरिया रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया। चानसी ओझा जंगल की ओर मवेशी चराने गया था, इसी दौरान मधुमक्खी के झुंड ने हमला कर दिया।