हरनौत: हरनौत प्रखंड कार्यालय के किसान भवन में किसानों को अनुदानित दर पर चना एवं मटर का बीज वितरण
हरनौत प्रखंड कार्यालय में स्थित किसान भवन में किसानों को अनुदानित दर चना और मटर के बीज वितरण किया जा रहा है। प्रखंड कृषि पदाधिकारी ब्रजकिशोर चरण ने शनिवार की दोपहर 1:30 बजे बताया कि 24 क्विंटल चना और 16 क्विंटल हरा मटर का बीज जिला से प्राप्त हुआ है। प्रत्येक किसान को उनके खेत के हिसाब से 4 किलो 8 किलो एवं 16 किलो बीज दिया जा रहा है। अनुदानित दर मटर 36 रुपए,