नाथूसरी चौपटा: नाथूसरी चौपटा में झाड़ियों में मिली नवजात बच्ची, अस्पताल में भर्ती, जान बचाने वाली महिला बोली- मैं इसे गोद लूंगी
नाथुसरी चोपटा क्षेत्र में पुलिस ने एक नवजात शिशु को झाडिय़ों से बरामद किया है। शिशु स्वस्थ है और उसे जिला नागरिक अस्पताल में पहुंचा दिया गया है। बुधवार शाम 7 बजे के दौरान जानकारी के अनुसार गांव नाथूसरी कलां के प्राथमिक विद्यालय के पास हंजीरा रोड पर एक महिला बुधवार को कूड़ा डालने के लिए सडक़ की तरफ गई तो एक नवजात के रोने की आवाज आई।