खंडवा में आदिवासी समाज के एक बड़े किसान के साथ लूट की वारदात होने की घटना सामने आई थी। किसान ने आंखों में मिर्च झोंककर बाइक सवार 2 से 3 अज्ञात बदमाशों पर डेढ़ लाख रूपए लूटने का आरोप लगाया था। बताया था कि मक्का की फसल बेचकर मंडी से घर लौट रहा था। घर पहुंचने से पहले ही रास्ते में उसके साथ वारदात हो गई थी , जानकारी शुक्रवार दोपहर 2 बजे की है ।