नागौद: महाराजपुर मार्ग पर खेरदाई के पास राहगीरों को धमकाने वाला आरोपी बांका सहित गिरफ्तार, न्यायालय में पेश
Nagod, Satna | Oct 7, 2025 थाना नागौद अंतर्गत पोड़ी चौकी के महाराजपुर मार्ग में एक युवक खेरदाई के नजदीक एक युवक हांथो में बांका लेकर राहगीरो को भयभीत कर रहा था।खबर लगते ही पोड़ी चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक राजेंद्र प्रसाद वर्मा सहयोगी स्टाफ के साथ मौके पर पहुच आरोपी युवक को गिरफ्तार कर मंगलवार की शाम न्यालय में किया पेश।