पटियाली: रजवाहे में नगला मूड़ा पर होगी सफाई, पटियाली विधायक नादिरा सुल्तान ने फीता काटकर किया उद्घाटन
जनपद कासगंज की पटियाली की समाजवादी पार्टी की विधायक नादिरा सुल्तान ने नगला मूड़ा के निकट रजवाहे की साफ सफाई के लिए फीता काटकर उद्घाटन किया बता दें सिंचाई विभाग के द्वारा रजवाहे की साफ सफाई का कार्य किया जाएगा,मामला आज बुधवार समय करीब 1 बजे का है ।