गिरिडीह: स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण फेज-2 एवं जल जीवन मिशन के तहत पेयजल गुणवत्ता सुनिश्चित करने हेतु कार्यक्रम आयोजित
स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण फेज-2 एवं जल जीवन मिशन के अंतर्गत पेयजल की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से व्यापक प्रशिक्षण कार्यक्रम सोमवार को 4 बजे तक ऑफिसर कॉलोनी स्थित पीएचडी कार्यालय में किया जा रहा है। जिले के पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल-1 एवं 2 के अधीन कुल 2364 जल सहिया कार्यकर्ता को जल जांच किट के उपयोग संबंधित प्रशिक्षण दिया गया।