जगदलपुर: आरक्षक भर्ती के लिए बस्तर जिले के 18 केंद्रों में परीक्षा आयोजित, 6900 में से 6859 परीक्षार्थी हुए शामिल
छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल द्वारा रविवार को आरक्षक भर्ती परीक्षा आयोजित की गई। परीक्षा रविवार सुबह 11:00 बजे से दोपहर 1:15 बजे तक आयोजित की गई थी। परीक्षा हेतु जिले में 18 केंद्र बनाए गए थे। इसमें कुल 6 हजार 900 अभ्यर्थी पंजीकृत थे, जिनमें से 6 हजार 859 अभ्यर्थी परीक्षा में उपस्थित रहे। परीक्षा में कुल 41 अभ्यर्थी अनुपस्थित थे।