नागदा: विधायक तेजबहादुर सिंह चौहान ने कार्यकर्ता के निधन पर दी श्रद्धांजलि
Nagda, Ujjain | Nov 29, 2025 नागदा खाचरोद विधायक डॉ तेजबहादुर सिंह चौहान भारतीय जनता पार्टी उत्तर विधानसभा के कर्मठ कार्यकर्ता स्व. हेमराज निषाद जी का दुखद निधन हो गया था। आज उनके कार्यक्षेत्र जे पी नगर में उनके नाम पर "हेमराज द्वार" का लोकार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर सांसद आलोक शर्मा आदि मौजूद ।