शाजापुर: भैरु डोंगरी में पवनचक्की पर तोड़फोड़ रोकने पर हमला, आरोपियों ने चौकीदारों से मारपीट कर की हवाई फायरिंग
लालघाटी थाना क्षेत्र की भैरु डोंगरी स्थित पवनचक्की पर गुरुवार रात दो चौकीदारों पर हमला किया गया।तोड़फोड़ रोकने पर आरोपियों ने चौकीदारों से मारपीट की और हवाई फायर भी किए।घटना के बाद चौकीदारों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है।फरियादी धर्मेंद्र गुर्जर की शिकायत पर दो आरोपी सुरेश ,दीवान के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के तहत केस दर्ज किया है दोनों फरार है