गोमिया: महानवमी पर मंत्री योगेद्र प्रसाद ने कथारा 4 नंबर में दुर्गा पूजा पंडाल में माँ दुर्गा की पूजा की
Gumia, Bokaro | Oct 1, 2025 गोमिया प्रखंड अंतर्गत कथारा 4 नंबर में आज बुधवार समय लगभग 11 बजे नवरात्रि की महानवमी के पावन अवसर पर झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता तथा उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के मंत्री सह विधायक योगेंद्र प्रसाद ने दौरा कर माँ दुर्गा देवी की पूजा अर्चना किये है।इस दौरान पूजा पंडाल समिति के सदस्यों ने मंत्री का स्वागत किया है।मंत्री ने बताया कि आज बुधवार महानवमी।