अनूपपुर: भालूमाड़ा में मोहल्ले में मारपीट और घर में तोड़फोड़, पति-पत्नी हुए घायल
वार्ड क्रमांक 09 पीली दफाई के रहने वाले एक व्यक्ति ने पुलिस को दी गई शिकायत में कहा है कि मंगलवार को दोपहर 3 से 4 बजे के बीच मोहल्ले के गोलू कोल और उसके भाई छोटू कोल ने उनके घर में घुसकर मारपीट की और घर के दरवाजे को ईंट-पत्थर से तोड़ दिया। शिकायतकर्ता ने बताया कि आरोपी दोनों ने अश्लील गालियाँ देते हुए घर में प्रवेश किया और उन्हें तथा पत्नी से मारपीट की है ।