बबेरू तहसील क्षेत्र अंतर्गत गांव के कछार के रहने वाले नितिन तिवारी पुत्र होरीलाल प्रसाद तिवारी उम्र करीब 15 वर्षों यह आज सोमवार की दोपहर का 12:00 बजे कपड़ा धोने के लिए तालाब पर गया हुआ था। तभी तालाब के पास पैर में जहरीले सर्प ने काट लिया, परिजनों के द्वारा CHC बबेरू मे भर्ती कराया जहाँ पर डॉक्टरो द्वारा प्राथमिक उपचार किया जा रहा है.