यमकेश्वर: रामझूला में पुलिस ने साइबेरिया निवासी पर्यटक का खोया फोन और i-book सुरक्षित लौटाकर दिया अनमोल तोहफा
थानाध्यक्ष लक्ष्मणझूला संतोष पैथवाल ने मंगलवार शाम 5 बजे बताया कि साइबेरिया (रूस) निवासी दिव्या तरिनी और उनकी पुत्री विशाखा ऋषिकेश रामझूला घूमने आईं हुई थीं। गंगा किनारे की सुंदर वादियों में सैर करते समय उनका छोटा हैंडबैग कहीं गुम हो गया। उस बैग में ₹45,000/- मूल्य का सैमसंग मोबाइल फोन, ₹20,000/- की इलेक्ट्रॉनिक बुक (i-book) और अन्य निजी सामान था।