बंगाणा: थाना प्रभारी बंगाणा रोहित चौधरी बने इंस्पेक्टर, एसपी अमित यादव ने उन्हें स्टार लगाकर किया अलंकृत
Bangana, Una | Oct 15, 2025 थाना बंगाणा के प्रभारी सब इंस्पेक्टर रोहित चौधरी को पदोन्नत कर पुलिस इंस्पेक्टर बनाया गया है। बुधवार को एसपी ऊना अमित यादव ने अपने कार्यालय में रोहित चौधरी को स्टार लगाकर अंलकृत किया। इस अवसर पर एएसपी ऊना सुरेंद्र शर्मा व संजीव भाटिया भी मौजूद रहे।