अलीराजपुर: शहर में राठौर समाज द्वारा भागवत कथा का आयोजन, पंडित शिव गुरु शर्मा ने किया गोवर्धन लीला का वर्णन
शहर में राठौर समाज, रणछोड़ राय भागवत कथा समिति द्वारा पितृ पक्ष के पावन अवसर पर पितृ मोक्ष की भावना से राठौड़ धर्मशाला में आयोजित श्रीमद् भागवत ज्ञान गंगा यज्ञ के अंतर्गत कथा के पांचवें दिन सोमवार शाम 7:00 बजे से आयोजित भागवत कथा का व्यास पीठ से वाचन करते हुए प. शिवगुरु शर्मा उन्हेल वाले ने भगवान श्रीकृष्ण की गोवर्धन लीला तथा बाल लीलाओं का वर्णन किया।